पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर भारतीय क्रिकेट टीम ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शनिवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी. इस दौरान शुभमन गिल भी नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए.
गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में 43 और 65 रन बनाने के बावजूद गिल को पहले मैच में मौका नहीं मिला था. उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ अभ्यास किया, जिससे संकेत मिला है कि दोनों दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं.
पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने वाले गिल को खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ पर तरजीह दी जा सकती है. केएल राहुल ने भी नेट्स पर लंबा समय बिताया.
Nice and clean from @RealShubmanGill 😎 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oHGQsJhDHh
— BCCI (@BCCI) December 23, 2020
सिर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला रवींद्र जडेजा भी नेट्स पर उतरे. उन्होंने एक घंटे अभ्यास किया और सौराष्ट्र के अपने साथी चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी की. इसके बाद वह फिर दूसरे सत्र में लौटे.
See, who is back in the nets. @imjadeja is here and has started preparing for the Boxing Day Test. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/skKTgBOuyz
— BCCI (@BCCI) December 23, 2020
भारतीय टीम एडिलेड में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट के अपने न्यूनतम स्कोर 36 रनों पर आउट हो गई थी. कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश रवाना हो चुके हैं और अब रहाणे टीम की कमान संभालेंगे.
अभ्यास सत्र की शुरुआत में मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों से बात की. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा ,‘हम मेलबर्न में हैं और लाल गेंद से टेस्ट शुरू होने वाला है. यह मिलकर तैयारी का समय है.’
शास्त्री ने ऋषभ पंत से भी बात की जो ऋद्धिमान साहा से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए. अभ्यास मैच में 73 गेंदों में 103 रन बनाने वाले पंत को दूसरे टेस्ट में साहा की जगह उतारा जा सकता है.
मोहम्मद शमी कलाई के फ्रैक्चर के कारण बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने शार्दुल ठाकुर के साथ रहाणे को गेंदबाजी की. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शॉ के साथ बातचीत की, जिन पर एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह बनाए रखने का जबर्दस्त दबाव है.