scorecardresearch
 

कोहली जा रहे पैटरनिटी लीव पर, जानें स्मिथ ने क्या कहा उनके बारे में

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली को अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट पर प्राथमिकता देने का श्रेय दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X
Steve Smith and Virat Kohli (AFP)
Steve Smith and Virat Kohli (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम चार टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है
  • सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा
  • स्मिथ बोले- विराट का लौटना टीम के लिए बड़ा नुकसान है

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली को अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट पर प्राथमिकता देने का श्रेय दिया जाना चाहिए, क्योंकि भारतीय कप्तान पर पूरी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुकने का काफी दबाव था.

Advertisement

एडिलेड में पहले टेस्ट में 8 विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. कोहली मंगलवार को स्वदेश रवाना होंगे, जिससे कि अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रह सकें. दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

स्मिथ ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बेशक यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है कि वह बाकी सीरीज में नहीं खेलेंगे. हमें देखना होगा कि वह पहली पारी में किस तरह खेले. यह गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्तरीय प्रदर्शन था.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले टेस्ट के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी यात्रा सुखद रहे, उम्मीद करता हूं कि बच्चे के साथ सब कुछ सही रहेगा. अपनी पत्नी को मेरी ओर से शुभकामनाएं दीजिए.’

Advertisement

स्मिथ ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उन पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा, लेकिन कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उन्हें श्रेय जाता है. वह निश्चित तौर पर इसका गवाह बनना चाहते हैं.’

कोहली ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए थे, जो दोनों टीमों की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. स्मिथ सिर्फ एक रन बना पाए थे.

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के नजरिए से भी सहमत नहीं हैं कि सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मैं चाहूंगा कि लाल गेंद का क्रिकेट जिंदा रहे. मुझे लगता है कि एक सीरीज काफी है. जैसा कि हमने एडिलेड में देखा, इसने शानदार काम किया, यह दर्शनीय था. हमने काफी अच्छे दिन-रात्रि मैच खेले हैं.’ स्मिथ ने कहा, ‘लेकिन कुल मिलाकर निजी तौर पर मैं लाल गेंद का काफी क्रिकेट खेलना चाहता हूं.’
 

Advertisement
Advertisement