भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 283 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शिखर धवन 185 रन और मुरली विजय 83 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे. अब भारत उसके इस स्कोर से 125 रन पीछे रह गया है. धवन और मुरली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया.
शिखर धवन ने बनाए कई कीर्तिमान
अपनी इस पारी के दौरान धवन भारत के लिए पदार्पण टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. यही नहीं धवन अपने पहले टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक (85 गेंद) लगाने वाले बल्लेबाज बने. अब अगर वह रविवार को चौथे दिन दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे, तो वे अपने पहले टेस्ट में 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाले विश्व के छठे और पहले भारतीय होंगे.
धवन ने जीता दर्शकों का दिल
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी रुआबी मूंछों पर ताव देते हुए पवेलियन लौटे धवन ने अब तक 168 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और दो छक्के लगाए हैं. मुरली ने आक्रामक पारी खेल रहे इस युवा खिलाड़ी को भरपूर मौका दिया और यही कारण है कि उनकी पारी ज्यादा संयमित दिखी. मुरली ने अब तक 181 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं.
भारत के 277वें टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी धवन पहले मैच में शतक लगाने वाले 13वें भारतीय और विश्व के 96वें टेस्ट बल्लेबाज हैं. अपने पहले ही मैच में टेस्ट सैकड़ा बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची काफी लम्बी है, लेकिन भारत की ओर से अब तक 13 खिलाड़ी यह कारनामा कर सके हैं.
पहले ही मैच में शतक जमाने वाले दिल्ली के दूसरे बल्लेबाज
धवन दिल्ली के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पहले ही मैच में सैकड़ा लगाया है. धवन ने 138 रनों के योग को छूते ही भारत के लिए पर्दापण टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने के गुंडप्पा विश्वनाथ (137) के रिकार्ड को ध्वस्त किया.
भारत की ओर से पर्दापण मैच में शतक लगाने वालों में लाला अमरनाथ (118), आरएच शोदहन (110), कृपाल सिंह (100 नाबाद), हनुमंत सिंह (105), गुंडप्पा विश्वनाथ (137), एस अमरनाथ (124), मोहम्मद अजहरुद्दीन (110), प्रवीण आमरे (103), सौरव गांगुली (131), वीरेद्र सहवाग (105) और सुरेश रैना (120) शामिल हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 408 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए.
तीसरे दिन भारत ने इस सोच के साथ दिन की शुरुआत की कि वह ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों के पार नहीं पहुंचने देगा, लेकिन स्मिथ और स्टार्क ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी के दम पर स्कोर को 350 के करीब पहुंचा दिया. स्मिथ और स्टार्क के बीच आठवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई.
इसके बाद स्टार्क ने नेथन लियोन (नाबाद 9) के साथ स्कोर को 400 तक पहुंचाया. जेवियर डोर्थी (5) अंतिम बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 273 रन बनाए थे. स्मिथ 58 और स्टार्क 20 रनों पर नाबाद लौटे थे.
मोहाली टेस्ट: जानें क्या हुआ दूसरे दिन
स्मिथ दुर्भाग्यशाली रहे, क्योंकि वह मात्र आठ रनों से अपने करियर के पहले शतक से चूक गए. स्मिथ ने अपनी 185 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. स्मिथ का विकेट 348 रन के कुल योग पर गिरा था.
ऐसा ही कुछ स्टार्क के साथ हुआ. वह तो सिर्फ एक रन से अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए. स्टार्क ने अपनी 144 गेंदों की उम्दा पारी में 14 चौके लगाए. स्टार्क 399 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौटे.
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और अपना 50वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने तीन-तीन सफलता हासिल की, जबकि प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली. बारिश के कारण गुरुवार को मैच के पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया था. इसके बाद बाकी दिनों में सुबह नौ बजे खेल शुरू करने का फैसला किया गया.
चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम मोहाली में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की थी और फिर हैदराबाद में उसने कंगारुओं को प्रभावशाली तरीके से एक पारी और 135 रनों से हराया था. इस तरह भारत को इस श्रृंखला में 2-0 की बढ़त प्राप्त है.
पीसीए के सुंदर मैदान पर भारत ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उसकी जीत हुई है, जबकि एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलेगा. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में भारत जीता है. यहां दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला 2010 में खेला गया था, जिसे भारत ने एक विकेट से जीता था.