scorecardresearch
 

रोहित का ब्रिस्बेन में कमाल- बेहतरीन फील्डिंग से रिकॉर्ड बुक में लिखवाया नाम

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में बल्ले से नहीं, बल्कि अपनी करामाती फील्डिंग से खास उपलब्धि हासिल कर ली है.

Advertisement
X
Rohit Sharma of India celebrates with team mates after catching out Cameron Green (Getty)
Rohit Sharma of India celebrates with team mates after catching out Cameron Green (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित ने ब्रिस्बेन टेस्ट में बेहतरीन कैच लपके
  • रोहित ने ब्रिस्बेन में पकड़े कुल 5 कैच
  • फ्लेमिंग के नाम ब्रिस्बेन टेस्ट में 6 कैच

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट में बतौर फील्डर एक खास मुकाम हासिल किया है. रोहित ने मैच में कुल 5 कैच पकड़े. गाबा में एक टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच के मामले में रोहित अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

दूसरी पारी में रोहित ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैमरन ग्रीन का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की. ब्रिस्बेन में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने पकड़े हैं.

फ्लेमिंग ने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 कैच लपके थे. ऑस्ट्रेलिया के सैम लॉक्सटन और मार्क टेलर ने भी इस मैदान पर एक मैच में 5-5 कैच पकड़े हैं. लॉक्सटन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1950 में 5 कैच लपके, जबकि टेलर ने 1997 के मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध इतने ही कैच पकड़े थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

रोहित ने दूसरी पारी में 2 कैच पकड़े. इससे पहले उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित ने मार्नस लाबुशेन का कैच लिया था. रोहित ने पहली पारी में भी 3 कैच लिये थे. उन्होंने पहली पारी में टिम पेन, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई थी. 

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement