scorecardresearch
 

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग कर सकते हैं वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मंगलवार को संकेत दिए कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं, जबकि विल पुकोवस्की भी क्रिकेट में वापसी से ज्यादा दूर नहीं हैं.

Advertisement
X
David Warner (Getty)
David Warner (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेन ने संकेत दिए- वॉर्नर तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं
  • सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट
  • मेलबर्न टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर की

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मंगलवार को संकेत दिए कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं, जबकि विल पुकोवस्की भी क्रिकेट में वापसी से ज्यादा दूर नहीं हैं. पेन ने कहा कि वॉर्नर अच्छी तरह उबर रहे हैं और सिडनी में 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की अच्छी संभावना है.

Advertisement

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट की हार के बाद पेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘डेविड काफी अच्छा लग रहे हैं. उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ शुरू कर दी है, इसलिए तीसरे टेस्ट को लेकर शुरुआती संकेत अच्छे हैं, जो हमारे लिए शानदार है.’ 

उन्होंने कहा, ‘पुकोवस्की भी खेल में वापसी करने से अधिक दूर नहीं हैं. वह वापसी के काफी करीब हैं.’ वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट, तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और एक वनडे मैच में नहीं खेल पाए. उन्हें दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम मजबूत होगा, क्योंकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. बर्न्स ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे. 

Advertisement

अगर पुकोवस्की भी खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उन्हें वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलता है या बर्न्स को ही यह जिम्मेदारी दी जाती है.

22 साल के पुकोवस्की को एडिलेड टेस्ट में पदार्पण का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट में गेंद लगने से वह पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए.

Advertisement
Advertisement