scorecardresearch
 

अश्विन से छींटाकशी पर टिम पेन को मांगनी पड़ी माफी, कहा- ‘बेवकूफ जैसा’ नजर आया मैं

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’ नजर आए.

Advertisement
X
Tim Paine (Getty)
Tim Paine (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के खिलाफ टिम पेन की खराब कप्तानी
  • मैच के दौरान अश्विन को भड़काने की कोशिश की
  • सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर, चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’ नजर आए.

Advertisement

पेन को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अश्विन के साथ छींटाकशी की जो चोटिल हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार बचाने की कवायद में जुटे थे. भारत 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

पेन को आनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं आना था, लेकिन वह इसके लिए पहुंचे और कहा, ‘मैंने कल (सोमवार को) मैच के बाद तुरंत उनसे (अश्विन से) बात की, मैंने उससे कहा, देखो अंत में ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं, क्या मैंने ऐसा नहीं किया? आप मुंह खोलते हो और फिर कैच टपका देते हो.’

देखें: आजतक LIVE TV

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उन्होंने मीडिया से बात करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें कल की कुछ बातें स्पष्ट करनी थी. उन्होंने कहा, ‘मैं इस टीम की अगुवाई करने के अपने तरीके पर गर्व करता हूं इसलिए कल जैसे चीजें घटी उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं.’

Advertisement

'वो तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी'...जब अश्विन ने बंद कर दी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की बोलती

पेन ने तीन कैच छोड़े जिसमें अश्विन से बहस के बाद टपकाया गया विहारी का कैच भी शामिल था. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि मैच का दबाव उन पर हावी हो गया और इससे उनका मूड प्रभावित हुआ.

पेन ने कहा, ‘मेरी कप्तानी अच्छी नहीं थी, मैंने मुकाबले के दबाव को हावी होने दिया, यह मुझ पर हावी हो गया और इससे मेरा मूड प्रभावित हुआ और इसका मेरे प्रदर्शन पर असर हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘कल मैं अपनी उम्मीदों और हमारी टीम के स्तर पर खरा नहीं उतरा.’ पेन के अनुसार सोमवार को उनका बर्ताव उस तरीके की छवि नहीं थी, जिस तरह वह आस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘इसलिए कल की गई गलतियों के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. निश्चित तौर पर यह उसकी छवि नहीं थी जिस तरह मैं इस टीम की अगुआई करना चाहता हूं.’
 

Advertisement
Advertisement