scorecardresearch
 

IND vs AUS: कप्तान की गैरमौजूदगी... कैसी रहेगी रहाणे की कप्तानी? कोहली का ये जवाब

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए कहा कि जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाएंगे तो यह उपकप्तान टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाएगा.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाएंगे कोहली
  • बचे हुए 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी संभालेंगे अजिंक्य रहाणे
  • सीरीज का आगाज गुरुवार से, एडिलेड में उतरेंगी टीमें

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए कहा कि जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाएंगे तो यह उपकप्तान टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाएगा. कोहली ने कहा कि उनके और रहाणे के बीच रिश्ता ‘भरोसे और आपसी सम्मान’ का रहा है.

Advertisement

कोहली गुरुवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए घर लौट जाएंगे, जिससे रहाणे बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे. 

यह पूछने पर कि उनकी अनुपस्थिति में रहाणे किस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘पहले तो हमारी इतने वर्षों में आपसी समझ बहुत अच्छी है और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हमने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी भागीदारियां निभाई हैं, जो एक-दूसरे पर भरोसे और समझ पर बनी हैं कि टीम के लिए क्या करने की जरूरत है.’ 

उनका मानना है कि दोनों जानते हैं कि यह टीम कैसे काम करती है. उन्होंने कहा, ‘दो अभ्यास मैचों में रहाणे ने काफी काम किया है. वह काफी संयमित दिखे और वह हमारी टीम की मजबूती को जानते हैं और हमें क्या करना चाहिए, यह भी.’

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

कोहली ने स्पष्ट किया कि रहाणे उनके द्वारा बनाई गई रूपरेखा का पालन करेंगे और जहां तक दोनों का संबंध है तो इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है. वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिखे. उन्होंने कहा, ‘हम जिस टीम के साथ खेलते हैं, हम पहले ही उस रूपरेखा को जानते हैं और हम क्या करना चाहते हैं इसलिए हम बिल्कुल समान स्तर पर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह मेरी अनुपस्थिति में शानदार काम भी करेंगे.’ 

कोहली जाने से पहले रहाणे के लिए मजबूत आधार बनाने पर ध्यान लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं यहां हूं, मेरा ध्यान कप्तानी और नेतृत्व करने और बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगा है और मेरे जाने के बाद, मुझे पूरा भरोसा है कि रहाणे शानदार काम करेंगे.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे लगता है कि यह उनका समय है कि वह व्यक्तिगत रूप से और फिर कप्तान के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करें.

Advertisement
Advertisement