scorecardresearch
 

भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का क्या होगा? वॉर्न बोले- बड़ा असर पड़ेगा

दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का मानना है कि भारत की अपेक्षाकृत कमजोर टीम से टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में ‘व्यापक फेरबदल’ होगा.

Advertisement
X
 Shane Warne (Getty)
Shane Warne (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर्न बोले- ऑस्ट्रेलियाई टीम में ‘व्यापक फेरबदल’ संभव
  • 'ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में मौकों का फायदा नहीं उठाया'
  • भारत को रौंदने के लिए कई मौके मिले थे, लेकिन...

दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का मानना है कि भारत की अपेक्षाकृत कमजोर टीम से टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में ‘व्यापक फेरबदल’ होगा. भारत ने मंगलवार को चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 विकेट से हराकर यादगार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी.

Advertisement

51 साल के वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि इस हार का बड़ा असर पड़ेगा. ऐसा अमूमन नहीं होता है, जब आप दूसरे या तीसरे (विकल्प वाली) टीम से हार गए हो.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी (ऑस्ट्रेलिया की) रणनीति पर सवाल उठेंगे और उन्हें सवाल उठाने चाहिए. गेंदबाजों पर सवाल उठेंगे, खिलाड़ियों के टीम में स्थान पर सवाल उठाए जाएंगे. ऐसा होना चाहिए. आप इसने बच नहीं सकते और न ही इन्हें हटाकर कह सकते हो कि भारत हमसे काफी अच्छी टीम थी.’

वॉर्न ने हालांकि भारतीय टीम की प्रशंसा के पुल बांधे, जिसने अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने और नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया.

देखें- आजतक LIVE TV  

उन्होंने कहा, ‘जो भारतीय खिलाड़ी खेले, उनसे उनका श्रेय नहीं छीना जा सकता, क्योंकि उनकी पहली चयनित टीम में से शायद दो या तीन खिलाड़ी ही ऐसे थे, जो उस टीम में खेले थे.’ इस महान स्पिनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में मौकों का फायदा नहीं उठाया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हां, ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज को जीतने और भारत को रौंदने के लिए कई मौके मिले थे, लेकिन वे इनका फायदा नहीं उठा सके. वे ऐसा बिल्कुल नहीं कर सके.’

वॉर्न ने टिम पेन की कप्तानी की भी काफी आलोचना की और कहा कि विकेटकीपर ने अपनी रणनीति की विफलता की जिम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई बार उनकी रणनीति भी इतनी अच्छी नहीं रही और मुझे लगता है कि बतौर कप्तान यह जिम्मेदारी टिम पेन पर ही आएगी.’

Advertisement
Advertisement