scorecardresearch
 

IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका- तेज गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट सीरीज से बाहर

टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट से पहले झटका लगा है. तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
IND vs AUS: Umesh Yadav (AP)
IND vs AUS: Umesh Yadav (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमेश यादव टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे
  • चोटिल मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा पहले से ही बाहर हैं
  • सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा

टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उमेश भारत लौट रहे हैं. 33 साल के इस पेसर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था.

Advertisement

भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं. अब उमेश के चोटिल होने से चार मैचों की सीरीज में उसकी परेशानी बढ़ गई है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से टीम इंडिया ने मात दी थी और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.  

रोहित शर्मा टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने मेलबर्न में नेट पर खुद को परखा, जबकि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी दो दिनों के ब्रेक पर चले गए हैं. तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. आम तौर पर टीमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिडनी पहुंच जाती हैं, लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के कारण इस साल खिलाड़ी और अधिकारी लंबे समय तक मेलबर्न में रहेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

दरअसल, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 8वां और अपना चौथा ओवर करते समय उमेश तेज दर्द के कारण लड़खड़ा गए. उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को बुलाया. इसके बाद वह लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के चिकित्सा दल ने बयान जारी कर कहा था. ‘उमेश यादव को अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली में दर्द हुआ और बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने उनकी जांच की. उन्हें अब स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है.’

उमेश ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को आउट किया था और वह अच्छी लय में दिख रहे थे. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका ओवर पूरा किया था.

उमेश यादव की जगह शार्दुल?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम प्रबंधन चोटिल उमेश यादव की जगह शार्दुल ठाकुर को उतार सकता है. बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘टी नटराजन के प्रदर्शन से सभी रोमांचित हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि शार्दुल मुंबई के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते आए हैं.’ 

सूत्र ने कहा, ‘शार्दुल बदकिस्मत था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उसे चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा. वह अंतिम एकादश में उमेश की जगह ले सकते हैं.’ 

Advertisement

मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे. शार्दुल ने अब तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिये हैं. उन्होंने छह अर्धशतक भी जमाए हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए भी वह अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. उमेश बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement