भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बुधवार को खास उपलब्धि हासिल कर ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक टेस्ट में उतरने के साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों की सेंचुरी पूरी कर ली. 32 साल के ईशांत पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद सौ टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. साथ ही वह भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें क्रिकेटर हैं.
सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके अलावा राहुल द्रविड़ (164), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), वीरेंद्र सहवाग (104) और हरभजन सिंह (103) भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
Test Match No.1️⃣0️⃣0️⃣ for @ImIshant 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
What a moment for the senior speedster 🔝 👏
Congratulations champ 👏🏻 #TeamIndia #INDvENG #PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/rZX2TNEh0K
ईशांत शर्मा ने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 14 साल के टेस्ट करियर में ईशांत ने अब तक भारत के लिए 302 विकेट लिये हैं. ईशांत ने 11 बार एक पारी में पांच विकेट निकाले हैं. साथ ही उन्होंने एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 10 विकेट भी चटकाए थे.
ईशांत शर्मा का टेस्ट टीमों के खिलाफ गेंदबाजी रिकॉर्ड -
1. इंग्लैंड : 20 टेस्ट- 61* विकेट
2. ऑस्ट्रेलिया : 25 टेस्ट- 59 विकेट
3. वेस्टइंडीज : 12 टेस्ट- 46 विकेट
4. श्रीलंका : 12 टेस्ट- 36 विकेट
5. न्यूजीलैंड : 7 टेस्ट- 35 विकेट
6. साउथ अफ्रीका : 15 टेस्ट- 31 विकेट
7. बांग्लादेश: 7 टेस्ट- 25 विकेट
8. पाकिस्तान : 1 टेस्ट- 5 विकेट
9. अफगानिस्तान : 1 टेस्ट- 4 विकेट
.@ImIshant was felicitated by the Honourable President of India Shri Ram Nath Kovind & Honourable Home Minister of India Shri Amit Shah before the start of play here in Ahmedabad.@rashtrapatibhvn @AmitShah pic.twitter.com/7elMWDa9ye
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
ईशांत ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिये हैं. ईशांत क्रिकेट करियर के दौरान फिटनेस और खराब फॉर्म की समस्या से परेशान रहे हैं. 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में रिकी पोंटिंग के खिलाफ ईशांत ने यादगार स्पेल डाला था. इसके बाद वह 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत के अहम किरदार रहे.