भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 8 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. भारत की जीत में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अहम योगदान दिया. शार्दुल ने 17वें ओवर में बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन को लगातार गेंदों पर आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. लेकिन पारी का आखिरी ओवर फेंक रहे शार्दुल काफी दबाव में आ गए थे और वह हीरो से 'विलेन' भी बन सकते थे.
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रनों की जरूरत थी. शार्दुल ठाकुर के ओवर की पहली गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने एक रन लिया. अगली दो गेंदों पर जोफ्रा आर्चर ने चौका और छक्का जड़कर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.
M.O.O.D!😎😀
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
An 8⃣-run win in the 4th @Paytm #INDvENG T20I & #TeamIndia level the series 2-2! 👏👏@Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/XGUimbNa6c
आखिरी ओवर का दबाव शार्दुल पर साफ दिखा और उन्होंने दो गेंदें वाइड फेंक दीं. ऐसे में इंग्लैंड को अब 3 गेंदों पर 10 चाहिए थे. चौथी गेंद पर आर्चर एक ही रन बना सके और टीम इंडिया ने राहत की सांस ली. अब दो गेंदों पर इंग्लैंड को 9 रन चाहिए थे.
पांचवीं गेंद पर शार्दुल ने जॉर्डन को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करवाकर भारत की जीत पक्की कर दी. आखिरी गेंद पर आर्चर कोई रन नहीं बना पाए और भारत मैच जीतने में सफल रहा.
शार्दुल ठाकुर ने मैच की समाप्ति के बाद कहा कि इस मैच में पिछले मैचों की तुलना में बहुत अधिक ओस थी. वे आखिरी ओवर में जोर से बल्ला चला रहे थे. ऐसे में कुछ डॉट बॉल डालना जरूरी था और फिर मैच हमारा हो जाता. आखिरी ओवर में गेंद बदलने से इंग्लैंड को फायदा हुआ.
उन्होंने कहा, 'जब मैंने धीमी बाउंसर की कोशिश की तो वह स्लॉट में गिरी और छह रनों के लिए चली गई. यदि हम स्टंप्स में स्लो गेंदों का प्रयोग करते तो इसे हिट करना आसान होता. इसलिए मेरी कोशिश गेंद को उनके हिटिंग जोन से दूर रखने की थी. सूखी गेंद से नकल बॉल डालना आसान है. हार्दिक के पास कुछ खास योजनाएं थीं, लेकिन रोहित चाहते थे कि मैं अपनी स्ट्रेंथ पर गेंदबाजी करूं. रोहित ने कहा कि मैदान का एक हिस्सा छोटा है और मुझे इस बात को ध्यान में रखकर गेंदबाजी करनी चाहिए.'