scorecardresearch
 

IND vs ENG: अक्षर पटेल कर सकते हैं डेब्यू, प्लेइंग XI के लिए सुंदर-कुलदीप में टक्कर

टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिट हैं. उम्मीद है कि वह शनिवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे. शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को मुख्य स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
X
Axar Patel has returned to fitness and is in line for a Test debut in the Chennai Test starting Saturday (@BCCI)
Axar Patel has returned to fitness and is in line for a Test debut in the Chennai Test starting Saturday (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीरीज का दूसरा टेस्ट शनिवार से चेन्नई में
  • पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड 1-0 से है आगे
  • ऑलराउंडर अक्षर को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिट हैं. उम्मीद है कि वह शनिवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे. शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को मुख्य स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. टीम इंडिया पहला टेस्ट गंवाकर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

Advertisement

27 साल के अक्षर बाएं घुटने में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे. स्टैंडबाई खिलाड़ी शाहबाज नदीम को पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह दी जा सकती है. क्योंकि भारत को ऐसे स्पिन गेंदबाज की जरूरत होगी, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज से गेंद को दूर डालता हो.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'अक्षर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑलराउंडर ने अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके चलते वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे. शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को मुख्य टीम से हटा दिया गया है और दोनों को स्टैंडबाई तौर पर स्क्वॉड में जोड़ा गया है.'

Advertisement

बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें अक्षर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं.


पहले टेस्ट में भारत के तीन प्रमुख गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन, नदीम और सुंदर ने काफी रन दिए थे. जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने इकोनॉमी रेट तीन से कम रखा था, जबकि नदीम और सुंदर ने 70 ओवरों में 265 रन लुटा दिए थे.

कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद कहा था कि एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर सभी ने एक साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. तेज गेंदबाजों और रविचंद्रन अश्विन ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन सुंदर और नदीम भी सही एरिया में गेंद करते, तो हम उनपर और दबाव बना पाते. जिससे विपक्षी टीम 80-90 रन कम बना पाती. हमें उनपर लगातार दबाव बनाए रखने की जरूरत थी.

चेन्नई की स्लो पिच पर शाहबाज नदीम संघर्ष करते दिखाई दिए थे. नदीम के मुकाबले अक्षर तेज गेंद डालते हैं, जो स्वीप शॉट के खिलाफ कारगर साबित हो सकता है. यदि अक्षर दूसरे टेस्ट में खेलते हैं, तो वह इस साल टेस्ट में डेब्यू करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे.

दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

Advertisement
Advertisement