scorecardresearch
 

IND vs ENG: धवन ने बल्ले से दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, सहवाग की बराबरी की

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन से पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन की आस थी. धवन ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शानदार 98 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है. यह धवन का वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (PTI)
Shikhar Dhawan (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिखर धवन शतक से चूके, पर फॉर्म में वापसी की
  • विश्व कप-2019 में जड़ा था अपना आखिरी शतक

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन से पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन की आस थी. धवन ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शानदार 98 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है. यह धवन का वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है. धवन अपना 18वां वनडे शतक बनाने से महज दो रन पीछे रह गए, लेकिन उनकी यह पारी किसी शतक से कम नहीं है. धवन को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कप्तान इयोन मॉर्गन के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने अपना आखिरी शतक 2019 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया (117 रन) के विरुद्ध बनाया था. 

Advertisement

पुणे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. धवन ने रोहित शर्मा (28) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शिखर धवन ने छक्के से 68 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.पारी के 28 वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर मोईन अली ने धवन का कैच टपका दिया. 

धवन ने इस 'जीवनदान' का पूरा फायदा उठाते शतक के नजदीक जा पहुंचे. धवन ने 106 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. धवन ने कप्तान विराट कोहली (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की. 

शिखर धवन ने चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया था. जिसमें वह अपने बल्ले को निहारते हुए दिखे थे. साथ ही धवन ने कैप्शन में लिखा था, 'बैट की धार हमेशा तेज रखनी चाहिए कब काम में आ जाए किसी को नहीं पता.'

Advertisement

35 साल के शिखर धवन ने ओपनर के तौर पर वनडे में 48वीं बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है. वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर 48 बार फिफ्टी प्लस रन बनाए थे. इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 120 बार ऐसा कारनामा किया था. वहीं, सौरव गांगुली 77 और रोहित शर्मा 58 बार ये कमाल कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement