scorecardresearch
 

'बूम-बूम' बुमराह ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, डेनिस लिली के क्लब में हुए शामिल

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. लेकिन 27 साल के बुमराह ने इस टेस्ट के बाद एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah (©BCCI)
Jasprit Bumrah (©BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुमराह ने महज 18 टेस्ट मैचों में 83 विकेट निकाले हैं
  • दिग्गज लिली ने भी 18 टेस्ट में इतने ही विकेट लिये थे
  • लिली-लॉसन-बिशप के क्लब में शामिल हुए बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. लेकिन 27 साल के बुमराह ने इस टेस्ट के बाद एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की. यह भारतीय पेसर लिली-लॉसन-बिशप के अनोखे क्लब में शामिल हो गया है. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में चार विकेट लेने के बाद बुमराह के नाम महज 18 टेस्ट मैचों में 83 विकेट हो गए हैं. तेज गेंदबाजों में डेनिस लिली, ज्योफ लॉसन (दोनों ऑस्ट्रेलिया) और इयान बिशप (वेस्टइंडीज) के नाम 18 मैचों में इतने ही विकेट थे.

भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें, तो बुमराह ने इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है. पठान के नाम 18 टेस्ट मैचों में 73 विकेट थे. तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं, जिनके नाम 66 विकेट थे.

18 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज- 

83- जसप्रीत बुमराह

73 - इरफान पठान

66-  मोहम्मद शमी 

64- कपिल देव

62 - एस श्रीसंत 

59- करसन घावरी

58- वेंकटेश प्रसाद / उमेश यादव

53- मनोज प्रभाकर 

52- रमाकांत देसाई / चेतन शर्मा / ईशांत शर्मा

Advertisement

ये भी पढ़ें- ... जब मियांदाद हुए 'आग बबूला', बॉलर को मारने के लिए उठा दिया था बल्ला

जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. वह विदेश में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेशों में खेले थे और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला था. इस लिस्ट में रुद्र प्रताप सिंह (11), सचिन तेंदुलकर (10) और आशीष नेहरा (10) के भी नाम शामिल हैं. 

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी. बुमराह ने एबी डिविलियर्स को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था. अपने छोटे से टेस्ट करियर में बुमराह ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अब तक पांच 5 विकेट हॉल रखे हैं और एक हैट्रिक भी बनाई है. 

जसप्रीत बुमराह के लिए 2019 का वेस्टइंडीज दौरा काफी यादगार रहा था. एंटीगा में पहले टेस्ट में बुमराह ने सबसे कम रन देकर 5 विकेट हॉल लेने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया था. जमैका के अगले टेस्ट में बुमराह टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने थे.‌ बुमराह ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में डेरेन ब्रावो, शमारा ब्रूक्स और रोस्टन चेज को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक ली थी.  हरभजन सिंह ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया, जबकि इरफान पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement