8 रन पर 4 विकेट, 63 पर 6, 137 पर 8 और फिर 152 पर ऑल आउट. शर्मनाक है, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड यही है. गुरुवार को भारत की कथित 'मजबूत' बल्लेबाजी ब्रिटिश गेंदबाजों के आगे नतमस्तक होकर लकड़ी के बुरादे की तरह झड़ गई. उपमहाद्वीपीय पिचों के 'शेरों' ने ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच पर बेबसी के कीर्तिमान बनाए और 6 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि इसी पिच पर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 42 गेंदों में 40 रन की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.
भारत के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भी तीन झटके लग गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 113 रन बना लिए थे. भुवनेश्वर कुमार की खूबसूरत इनस्विंगर को रॉबसन ने कीपर के पास जाने के लिए छोड़ा, लेकिन गेंद विकेट की गिल्लियां ले उड़ीं. इसके बाद वरुण आरोन ने अपनी तेजी से कप्तान कुक को चौंकाया और स्लिप में लपकवा दिया. गैरी बैलेंस और बेल ने मिलकर पारी को संभाला, हालांकि 37 रन के स्कोर पर बैलेंस आरोन के शिकार हो गए. फिलहाल क्रीज पर हैं इयान बेल और क्रिस जॉर्डन. पिच अब भी शोख नजर आ रही है और आशावादी दर्शक चाहें तो इसमें उम्मीदें भी खोज सकते हैं.
भारत ने 8 रन पर खो दिए थे 4 विकेट
जडेजा-एंडरसन विवाद के बाद अनकहे तौर पर ही सही, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के लिए नाक का सवाल बन गया है. लेकिन भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें मैच के शुरुआती मिनटों में ही धूमिल हो गईं. ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर अपने खराब रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए धोनी ब्रिगेड महज 152 रनों पर ऑल आउट हो गई. यह स्कोर भी धोनी और आर अश्विन की संघर्षपूर्ण साझेदारी की बदौलत नसीब हुआ, वरना भारत ने 63 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. अश्विन से पहले छठे विकेट के रूप में रविंद्र जडेजा आउट हुए. शून्य के निजी स्कोर पर एक बार फिर उन्हें एंडरसन ने शिकार बनाया. भारत को पांचवा झटका अजिंक्य रहाणे (24) के रूप में लगा. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 विकेट लिए.
टीम इंडिया ने शुरुआती 31 गेंदों में ही चार विकेट गंवा दिए थे. एक समय भारत का स्कोर 8 रन पर 4 विकेट हो गया था. छह बल्लेबाज, मुरली विजय, पुजारा, विराट कोहली, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और पंकज सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. टीम इंडिया की नाव मंझधार में हिचकोले खा रही है, लेकिन धोनी ने एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका 20वां टेस्ट है.
dhoni out to bat in the 6th over!! it was 42 in 1974!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 7, 2014
India 8-4
lo aur jeet lo Lords.
— Not that Modi (@MrPradhanmantri) August 7, 2014
In other news, India have 'recovered' from 8-4 (yes, you read that right) to 63-5 at lunch in the fourth Test at Old Trafford.
— The In-Cider (@The_InCider) August 7, 2014
धवन की जगह गंभीर टीम में
इससे पहले पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में 3 बदलाव किए गए हैं.
गौतम गंभीर, आर अश्विन और वरुण आरोन की टीम में वापसी हुई है जबकि शिखर
धवन, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया
है. याद रहे कि ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम की पटरी कभी भी फिट नहीं बैठी है. यहां हम एक भी मैच नहीं जीत सके हैं. जबकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड ओल्ड ट्रेफर्ड पर शानदार रहा है. पिछले 8 मैचों में ब्रिटिश टीम ने यहां 6 मैच जीते हैं और बाकी दो ड्रॉ हुए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतः मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण आरोन, पंकज सिंह.
इंग्लैंडः एलिस्टेयर कुक, सैम रॉबसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोए रूट, मोइन अली, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, क्रिस जॉर्डन.