भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को
एक पारी और 54 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस तरह से टीम
इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही मैच जीत
लिया. भारत की दूसरी पारी महज 161 रनों पर सिमट गई. आर अश्विन (नॉटआउट 46)
ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोइन अली ने 4,
जेम्स एंडरसन और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 जबकि क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया.
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका मुरली विजय (18) के रूप में लगा, उन्हें क्रिस वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद गौतम गंभीर (18) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. गंभीर का विकेट जेम्स एंडरसन के खाते में गया. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (17) मोइन अली का पहला शिकार बने. अजिंक्य रहाणे (01) को आउट कर अली ने अपना दूसरा विकेट लिया. इसके बाद भारत के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि 61 रनों पर ही उसे विराट कोहली (7) के रूप में पांचवां झटका लगा.
पांच रन बाद ही रवींद्र जडेजा (4) भी आउट हो गए उन्हें भी अली ने पवेलियन की राह दिखाई. कैप्टन कूल धोनी (27) ने आर अश्विन के साथ स्कोर को 105 रनों तक पहुंचाया ही था कि अली की गेंद पर गैरी बैलेंस ने धोनी का शानदार कैच लपककर टीम इंडिया की बची-खुची उम्मीद को भी खत्म कर दिया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (10) रनआउट हुए तो वरुण एरोन और पंकज सिंह जॉर्डन की दो लगातार गेंदों पर पवेलियन लौटे और भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबानों को 215 रनों की बढ़त मिली. मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर 367/9 रहा. स्टुअर्ट ब्रॉड रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने.
एंडरसन का विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गया. उन्होंने 9 रन की पारी खेली, जबकि क्रिस वोक्स 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने पहले ही ओवर में अपने इरादे साफ कर दिए और वरुण एरोन के लंच के बाद के पहले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो शानदार छक्के जड़े. हालांकि इसके बाद की गेंद ब्रॉ़ड के हेलमेट में जा घुसी और उनके चेहरे से खून निकलने लगा. इसके बाद ब्रॉड को फील्ड छोड़कर जाना पड़ा और बल्लेबाजी के लिए आए जेम्स एंडरसन.
इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने लंच तक 8 विकेट पर 325 रन बना लिए थे. तीसरे दिन पहले सेशन में भारत की ओर से दोनों विकेट पंकज सिंह के खाते में गए. जबकि लंच के बाद जडेजा ने एक विकेट लिया.
पंकज ने पहले जोए रूट (77) को चलता किया और फिर जोस बटलर (70) का विकेट लेकर भारत को थोड़ी राहत दिलाई. रूट को आउट कर पंकज ने टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट झटका.
पढ़ें: पहले दिन की मैच रिपोर्ट...
पढ़ें:दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट...
इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पारी 152 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने मेजबान टीम को 113 रनों तक 3 झटके दे दिए थे. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को पहले सेशन में 3 झटके और लगे, लेकिन रूट और बटलर ने शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड को फ्रंटफुट पर ला दिया.
भारत की ओर से वरुण एरोन और भुवनेश्वर कुमार अभी तक 3-3 विकेट ले चुके हैं. दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते महज 36 ओवरों का ही हो सका था. लंच के थोड़ी ही देर बाद बारिश शुरू हुई और उसके बाद एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका.