scorecardresearch
 

KL राहुल ने कहा- फिट हूं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हूं

कलाई की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश लौटने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने फिटनेस हासिल कर ली है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
@klrahul11
@klrahul11
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल ने फिटनेस हासिल कर ली है
  • पहले दो टेस्ट मैचों के लिए वह टीम में हैं
  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 5 फरवरी से

कलाई की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश लौटने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने फिटनेस हासिल कर ली है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तैयार हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 साल के राहुल वनडे और टी20 सीरीज में खेले थे, लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला. मेलबर्न में उनके बाएं हाथ की कलाई चोटिल हो गई थी, जिससे वह अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे.

राहुल इसके बाद स्वदेश लौट आए थे और स्वास्थ्य लाभ के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से जुड़ गए थे.

राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘खुशी है कि मैंने रिहैबिलिटेशन अच्छी तरह से पूरा किया. फिर से फिट और स्वस्थ होने से बेहतर अहसास कुछ नहीं होता. खिलाड़ियों के साथ वापसी करना हमेशा मजेदार होता है. देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है. मेरी निगाहें अब घरेलू सीरीज पर टिकी हैं.’

देखें- आजतक LIVE TV  

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज में दो अर्धशतक जमाने वाले राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
 

Advertisement
Advertisement