scorecardresearch
 

IND vs ENG: रूट को ऐंठन... फटाफट मदद को पहुंचे कैप्टन कोहली- देखें VIDEO

मैदान पर खेल भावना अहम होती है. इसकी एक मिसाल आज फिर देखने को मिली. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की मदद कर फैंस का दिल जीत लिया है.

Advertisement
X
irat Kohli helping out Joe Root. (Screengrab)
irat Kohli helping out Joe Root. (Screengrab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जो रूट और इंग्लैंड के नाम रहा चेपॉक में पहला दिन
  • रूट ने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया
  • आखिरी क्षणों में ऐंठन के बावजूद अश्विन को छक्का जड़ा

मैदान पर खेल भावना अहम होती है. इसकी एक मिसाल आज फिर देखने को मिली. चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रतिद्वंद्वी कप्तान जो रूट की मदद कर फैंस का दिल जीत लिया है. सच तो यह है कि कोहली की इस खेल भावना के सामने जो रूट की शतकीय पारी भी फीकी पड़ गई.

Advertisement

चेपॉक की पिच काफी सपाट और धीमी है और इसमें जो रूट ने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप करने में कोताही नहीं बरती. ऐसा लगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रनों की अपनी पारियों को ही आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने अपने कौशल, तकनीक और स्ट्रोक खेलने की कला का शानदार नमूना पेश किया. 87वें ओवर में ऐंठन के बावजूद उन्होंने अश्विन की गेंद छह रनों के लिए भेजी थी. 

दरअसल, उस शॉट को खेलते हुए रूट के पैर में खिंचाव आ गया था. रूट ने अपनी टीम फिजियो को बुलाने का इशारा किया. लेकिन फिजियो से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली उनकी मदद के लिए पहुंच गए. कोहली ने रूट के दाहिने पैर की स्ट्रेचिंग शुरू कर दी. 

आईसीसी ने इस वाकए का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उसने लिखा, 'विराट कोहली ने दिल जीतने वाली खेल भावना दिखाई है.'

Advertisement

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाकर मजबूत नींव रखी. श्रीलंका दौरे में दोनों टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले रूट 128 रन बनाकर खेल रहे हैं.

उन्होंने सलामी बल्लेबाज सिबली (87) के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में दो विकेट लिए, लेकिन इसके बाद वे रूट की स्ट्रोकों से सजी पारी और सिबली की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के कारण जूझते नजर आए.

Advertisement
Advertisement