scorecardresearch
 

IND vs ENG: इस बॉलर का होगा फिटनेस टेस्ट, फिर मिल सकती है ‘टर्निंग’ पिच

सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट होगा, जिससे पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात के तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. यह टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा.

Advertisement
X
Umesh Yadav (@BCCI)
Umesh Yadav (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से
  • अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
  • अब तक सीरीज 1-1 से बराबर, दोनों के लिए यह मैच अहम

सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट होगा, जिससे पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात के तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. यह टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा.

Advertisement

समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन की पसंद के मुताबिक एक बार फिर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार जाएगी, ताकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा सकें.

दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन ने लिये. दूधिया रोशनी में होने वाले मैच के कारण कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है. ऐसे में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें - मार्क वुड का दावा- गुलाबी गेंद सीम लेती है तो कहर बरपाएंगे एंडरसन-ब्रॉड 

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा.’ उमेश मांसपेशी की चोट के कारण पिछले साल मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे.

उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे.

Advertisement

बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से रिलीज किया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव लेंगे, हालांकि उऩकी फिटनेस को देखा जाएगा, उसके बाद ही वह अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement