रोहित शर्मा की रिकॉर्ड 264 रनों की पारी के बूते कोलकाता वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 153 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. भारत के 404 रन के जवाब में श्रीलंकाई टीम 43.1 ओवर में 251 रन पर ढेर हो गई. पूरी श्रीलंका टीम का स्कोर रोहित शर्मा के निजी रनों के पार नहीं जा सका. इसके साथ भारत ने वनडे सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
रोहित शर्मा के 'डबल धमाल' की खास बातें
बड़े स्कोर की पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 50 रन जोड़ने में उसके शुरुआत चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (75) ने लहीरू थिरिमाने (59) के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में 118 रन जोड़कर टीम को स्थिरता प्रदान की. मैथ्यूज और थिरिमाने ने तेज साझेदारी निभाई, लेकिन 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यूज जब अक्षर पटेल का शिकार हुए तब भी श्रीलंका के सामने 11 से अधिक के औसत से रन बनाने का लक्ष्य था.
थिरिमाने ने छठे विकेट के लिए एक बार फिर तिशारा परेरा (29) के साथ तेजी से 52 रन जोड़े, लेकिन वे रन गति को अपेक्षित नहीं रख सके और श्रीलंका के लिए लक्ष्य रन गति लगातार बढ़ती रही.
श्रीलंका जीत नहीं तो एक अच्छे चेज की ओर जरूर बढ़ रहा था तभी धवल कुलकर्णी ने लगातार दो ओवरों में दो-दो विकेट चटकाकर रही सही कसर भी पूरी कर दी.
कुलकर्णी ने चार जबकि उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले, रोहित शर्मा के दोहरे शतक के बूते भारत ने कोलकाता वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 404 रन बनाए. ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्के की मदद से 264 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली.
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें...
इसके साथ ही रोहित पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए जिन्होंने दो बार एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है. साथ ही उन्होंने एकदिवसीय पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने के विरेंद्र सहवाग (219) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने मात्र 60 रन के अंदर अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू के विकेट खो दिए. इसके बाद ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी की. यह पार्टनरशिप विराट कोहली (66) के रन आउट होने पर टूट गया. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा. कोहली के आउट होने के बाद शर्मा रुके नहीं, वे तूफानी बल्लेबाजी करते रहे.
रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने पूरी तरह असहाय दिख रहे श्रीलंकाई गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में 129 रन लुटाए. रोहित के प्रचंड फॉर्म को इस बात से भी समझा जा सकता है कि रॉबिन उथप्पा (16 नाबाद) के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में जुटाए 128 रनों में उन्होंने 109 रनों का योगदान दिया.
रोहित ने इससे पहले कप्तान विराट कोहली (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 202 रनों की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ियों ने न केवल भारत को शुरुआती झटके से उबारा बल्कि तेजी से रन भी बटोरे. कोहली ने भी रन आउट होने से पहले 64 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए.
इससे पहले शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए रोहित ने अंजिक्य रहाणे (28) के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़ने में कामयाब रहे. रहाणे को हालांकि आठवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज ने चलता कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू (8) भी कुछ देर बाद शामिंडा इरांगा की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना 11 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज ने दो जबकि इरांगा ने एक विकेट हासिल किया.