भारतीय टेस्ट टीम से बाहर गौतम गंभीर ने शनिवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अंतिम अभ्यास क्रिकेट मैच के पहले दिन शतक जड़ा जिससे भारत ए ने चार विकेट पर 338 रन बनाकर विशाल स्कोर की ओर कदम बढ़ाए.
गंभीर ने तीन दिवसीय मैच के पहले दिन 112 रन की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा और मनोज तिवारी ने भी अर्धशतक जमाए जिससे गुरु नानक मैदान में आज अधिकांश समय भारत ए के बल्लेबाजों का दबदबा रहा.
सलामी बल्लेबाज गंभीर ने अपने 33वें प्रथम श्रेणी शतक के दौरान 162 गेंद का सामना किया और तीन छक्के तथा 13 चौके मारे. रोहित ने भी 77 रन की पारी खेली जबकि चोट के बाद हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले तिवारी दिन का खेल खत्म होने पर 77 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बायें हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में चयन का दावा मजबूत करते हुए 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
आज का दिन हालांकि गंभीर के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से बाहर इस बल्लेबाज ने काफी जज्बे के साथ बल्लेबाजी की. भारत ने एक टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गंभीर और युवा जीवनज्योत सिंह (24) ने पहले डेढ़ घंटे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.
गंभीर ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (36 रन देकर कोई विकेट नहीं) और पीटर सिडल (30 रन देकर कोई विकेट नहीं) के खिलाफ सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की.
पहले दिन का स्कोर:
भारत ए पहली पारी:
गौतम गंभीर का वाटसन बो हैनरिक्स 112
जीवनज्योत सिंह का वाटसन बो डोहर्टी 24
रोहित शर्मा का वेड बो डोहर्टी 77
मनोज तिवारी खेल रहे हैं 77
अभिषेक नायर का कोवान बो डोहर्टी 04
मुरलीधरन गौतम खेल रहे हैं 34
अतिरिक्त: 10 कुल (90 ओवर में चार विकेट पर) 338 रन
विकेट पतन: 1 - 67, 2 - 195, 3 - 266, 4 - 272
गेंदबाजी:
स्टार्क 16 - 5 - 36 - 0
सिडल 14 - 4 - 30 - 0
हैनरिक्स 11 - 2 - 20 - 1
लियोन 20 - 1 - 97 - 0
डोहर्टी 16 - 2 - 69 - 3
एगर 13 - 1 - 78 - 0