scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ए की पारी 451 रनों पर सिमटी

स्थानीय गुरु नानक कॉलेज मैदान पर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन रविवार को भारत ए की पारी 451 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

स्थानीय गुरु नानक कॉलेज मैदान पर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन रविवार को भारत ए की पारी 451 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

भारत ए की पारी में दो शतक लगे. कप्तान गौतम गंभीर 112 और मनोज तिवारी 129 रन बनाकर आउट हुए. बारिश के कारण भोजनावकाश के बाद दूसरे दिन के खेल की पहली गेंद फेंकी गई.

शनिवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज मनोज तिवारी (77) और मुरलीधरन गौतम (34) ने दिन के खेल की शुरुआत की. गौतम गंभीर कुछ खास नहीं कर सके और अपने कल के निजी योग में चार रन और जोड़कर पीटर सिडल की गेंद पर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे. 422 के कुल योग पर तिवारी भी नाथन लयोन की गेंद पर कैच आउट हुए.

तिवारी ने अपनी पारी में 187 गेंदों का सामना किया और 18 चौके और तीन छक्के जमाए. अन्य बल्लेबाजों में राकेश ध्रुव (21), मनप्रीत गोनी ने दो रन बनाए. विनय कुमार अपना खाता भी नहीं खोल सके. ध्रुव, गोनी और विनय को एस्टॉन अगार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जलज सक्सेना 30 रनों पर नाबाद लौटे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भारत ए ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट पर 338 रन बनाए थे. गौतम गंभीर (112), जीवनजोत (24), रोहित (77) और अभिषेक नायर चार रन बनाकर आउट हो गए थे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर डोहर्ती और अगार ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि लयोन को दो, मोइसिस हेनरिक्स और सिडल को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement