scorecardresearch
 

भारत-ए ने वेस्टइंडीज को दूसरे प्रैक्टिस मैच में 16 रन से हाराया

मनोज तिवारी के नेतृत्व वाली भारत-ए क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर आई कैरेबियाई क्रिकेट टीम को रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए दूसरे प्रैक्टिस मैच में 16 रन से हरा दिया. दिनेश रामदीन (102) की शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज भारत-ए से मिले 283 रनों के लक्ष्य के जवाब में निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 266 रन ही बना सकी.

Advertisement
X
उन्मुक्त चंद की फाइल फोटो
उन्मुक्त चंद की फाइल फोटो

मनोज तिवारी के नेतृत्व वाली भारत-ए क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर आई कैरेबियाई क्रिकेट टीम को रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए दूसरे प्रैक्टिस मैच में 16 रन से हरा दिया. दिनेश रामदीन (102) की शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज भारत-ए से मिले 283 रनों के लक्ष्य के जवाब में निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 266 रन ही बना सकी.

Advertisement

वेस्टइंडीज के लिए डैरेन सैमी (50) और जेसन होल्डर (54) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. भारत-ए के लिए धवल कुलकर्णी और जसप्रीत बुमराह ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. कुलकर्णी ने तीन और बुमराह ने दो विकेट चटकाए. कर्ण शर्मा को भी दो विकेट मिले. रामदीन की शतकीय पारी हालांकि भारत-ए के उन्मुक्त चंद (101) की शतकीय पारी के आगे नाकाम साबित हुई.

मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भारत-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शानदार शुरुआत करने के बावजूद भारत-ए की पूरी टीम 48.1 ओवरों में 282 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

मुरली विजय (21) के रूप में भारत-ए का पहला विकेट गिरा. इसके बाद उन्मुक्त ने करुण नायर (64) के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने 7.26 के शानदार औसत से ये रन जोड़े.

Advertisement

भारत-ए एक समय 27.4 ओवरों में दो विकेट पर 175 रन बना चुका था, लेकिन इससे बाद कैरेबियाई गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और अगले 21 ओवरों में 107 रन देकर भारत-ए के शेष आठ विकेट चटका डाले. भारत-ए के मिडिलऑर्डर के बल्लेबाज शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और पूरी भारत-ए टीम 48.1 ओवरों में पवेलियन लौट गई.

भारत-ए की तरफ से उन्मुक्त और नायर की पारियां ही सम्मानजनक रहीं. उन्मुक्त ने 111 गेंदों की अपनी शानदार शतकीय पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि नायर 63 गेंदों का सामना कर चार चौके और चार ही छक्के जड़े. वेस्टइंडीज के लिए जेरोम टेलर ने तीन, जबकि रवि रामपॉल, केमार रोच और कीरन पोलार्ड ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement
Advertisement