scorecardresearch
 

BCCI के आगे झुका CSA, दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे धोनी के धुरंधर

महीने भर की उहापोह के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के बहुप्रतिक्षित दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है. यह दौरा इस साल के अंत तक होगा. इसके तहत तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. हालांकि मैच की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

महीने भर की उहापोह के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम की बहुप्रतीक्षित दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है. यह दौरा इस साल के अंत तक होगा. इसके तहत तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. हालांकि मैच की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा.

Advertisement

इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका और बीसीसीआई ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि साउथ अफ्रीका अपने घर में भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगा.

आपको बता दें कि यह विकास तब हो सका है जब सीएसए ने बीसीसीआई के रडार पर आए सीईओ हारून लोगार्ट को लम्बी छुट्टी पर भेजने का फैसला किया. सीएसए ने तीन दिन पहले लोगार्ट को छुट्टी पर जाने को कहा था क्योंकि उनके साथ जारी बीसीसीआई की रार के कारण यह दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा था.

श्रीनिवासन और पटेल की क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के प्रमुख क्रिस नेंजानी से मुलाकात लंदन में शनिवार को आयोजित आईसीसी बोर्ड मीटिंग के दौरान हुई थी. बैठक के बाद ही इस दौरे को लेकर दोनो पक्ष सैद्धांतिक तौर पर राजी हुए.

Advertisement
Advertisement