scorecardresearch
 

जेम्स एंडरसन- रवींद्र जडेजा विवाद में वीडियो फुटेज न मिलने से भारत नाराज

नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और रवींद्र जडेजा के बीच हुए विवाद की वीडियो फुटेज नहीं मिलने से भारतीय क्रिकेट अधिकारी हैरान और नाराज हैं.

Advertisement
X
जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा
जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा

नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और रवींद्र जडेजा के बीच हुए विवाद की वीडियो फुटेज नहीं मिलने से भारतीय क्रिकेट अधिकारी हैरान और नाराज हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आरोप लगाया है कि ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट के दौरान एंडरसन ने खेल के दूसरे दिन लंच पर जाते समय पहले विवाद शुरू किया और जडेजा को धक्का भी दिया.

इस विवाद पर पहली सुनवाई लंदन में मंगलवार को होनी है. एंडरसन को आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल 3 का आरोपी बनाया गया है. अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन पर चार टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है.

भारत ने कहा था कि ड्रेसिंग रूम के बाहर लगे एक कैमरे से सारे सबूत मिल सकते हैं और उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. नॉटिंघमशायर के एक प्रवक्ता ने माना है कि वहां एक कैमरा लगा था, लेकिन उनका कहना है कि वह कैमरा बंद था.

कैमरे बंद होने की बात पर भारत ने सवाल उठाए हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और नॉटिंघनशायर ने इन आरोपों से नकार दिया है कि जानबूझकर किसी सबूत को छिपाया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement