scorecardresearch
 

Tokyo 2020: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम की दमदार शुरुआत, अब मुकाबला कोरिया से

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया, लेकिन अब उसका सामना खिताब के प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से होगा.

Advertisement
X
Atanu Das (Getty)
Atanu Das (Getty)

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया, लेकिन अब उसका सामना खिताब के प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से होगा.

Advertisement

इस भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से पराजित किया. भारत की तरफ से अतनु ने अच्छा खेल दिखाया और पांच बार 10 अंक बनाए.

युमोनेसिमा पार्क पर भारत के लिए यह आसान मुकाबला नहीं था क्योंकि गैनकिन व्यक्तिगत दौर में नौवें स्थान पर रहे थे और उनकी अगुआई में कजाखस्तान चौंकाने वाले परिणाम दे सकता है. उसने शुरुआत भी अच्छी की थी, लेकिन भारतीयों ने तुरंत ही वापसी करके उस पर दबाव बना दिया था.

कजाखस्तान के खिलाड़ियों ने 10, 9 और 9 अंक बनाकर अच्छी शुरुआत की, जिसके जवाब में भारत के तीनों तीरंदाजों ने समान नौ अंक बनाए. भारत की तरफ से पहले सेट के दूसरे चरण में 9, 10 और 10 अंक बने और वह एक अंक से यह सेट जीतने में सफल रहा. कजाखस्तान के दो खिलाड़ी इस चरण में आठ-आठ अंक ही बना पाए थे.

Advertisement

दूसरे सेट के पहले चरण में कजाखस्तान के तीनों तीरंदाजों ने समान आठ अंक बनाए, जबकि भारत ने 28 अंक बनाकर मजबूत बढ़त बना दी. जाधव ने अगले चरण में केवल 7 अंक बनाए, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम दूसरा सेट भी जीतने में सफल रही.

तीसरा सेट बेहद कड़ा रहा, जिसमें दोनों टीमों की तरफ से तीन बार 10 अंक बनाये गये. कजाखस्तान ने एक अंक से यह सेट जीतकर मैच को आगे खींच दिया. उसने चौथे सेट में भी शुरू में बढ़त बनाई, लेकिन भारतीय टीम एक अंक से यह सेट और मैच अपने नाम करने में सफल रही.

भारतीय टीम मिश्रित युगल में भी शनिवार को कोरिया से हार गई थी.

Advertisement
Advertisement