तीरंदाजी विश्वकप के तीसरे चरण में मेडेलिन में भारतीय पुरुष तीरंदाजों ने कंपाउंड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इस वर्ष के विश्वकप में पहला पदक हासिल कर लिया.
भारत के रजत चौहान, संदीप कुमार तथा रतन सिंह खुरईजम ने मेजबान कोलंबिया के साथ हुए कड़े मुकाबले में शनिवार को 210 के मुकाबले 215 से जीत हासिल की.
दूसरी ओर तीरंदाजी विश्वकप के महिला वर्ग में दीपिका कुमारी, लैशराम बॉम्बेला देवी तथा रिमिल बीरूली की भारतीय तिकड़ी खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है. उनका मुकाबला रविवार को शीर्ष वरीय चीनी खिलाड़ियों से है, जिसमें उनका एक पदक सुनिश्चित है.
विश्वकप में भारत के लिए इसके अलावा एक और पदक जीतने के अवसर हैं। उलट मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य के लिए होने वाले प्ले-ऑफ मुकाबले में अतानु दास तथा दीपिका का सामना मेक्सिको की टीम से है.