scorecardresearch
 

साउथ एशियन गेम्स 2016 में भारत ने टेबल टेनिस के सभी सात स्वर्ण पदक जीते

गत राष्ट्रीय चैम्पियन एंथोनी अमलराज और मनिका बत्रा दोनों ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाई जिससे भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में टेबल टेनिस में क्लीनस्वीप करते हुए बुधवार को अधिकतम सात स्वर्ण और पांच रजत पदक जीतकर स्पर्धा का अंत किया.

Advertisement
X
एंथोनी अमलराज और मनिका बत्रा ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाई
एंथोनी अमलराज और मनिका बत्रा ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाई

गत राष्ट्रीय चैम्पियन एंथोनी अमलराज और मनिका बत्रा दोनों ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाई जिससे भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में टेबल टेनिस में क्लीनस्वीप करते हुए बुधवार को अधिकतम सात स्वर्ण और पांच रजत पदक जीतकर स्पर्धा का अंत किया.

Advertisement

पुरुष एकल में अमलराज ने जी साथियान के हटने पर खिताब जीता. साथियान जब चोट के कारण मैच से हटे तब अमलराज 6-11, 11-6, 11-6, 2-2 से आगे चल रहे थे.

पुरुष युगल में जी साथियान और देवेश कारिया की जोड़ी ने फाइनल में अमलराज और सानिल शेट्टी की हमवतन जोड़ी को 11-1, 11-8, 11-6 से हराकर भारत को दिन का दूसरा स्वर्ण दिलाया.

मनिका की खिताबी हैट्रिक
महिला एकल में पांच बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मौमा दास ने गत राष्ट्रीय चैम्पियन मनिका को मैराथन मुकाबले में 13-15, 12-10, 7-11, 15-13, 11-8, 11-13, 11-9 से हराकर उन्हें प्रतियोगिता का चौथा स्वर्ण पदक जीतने से वंचित कर दिया. पांच फीट 11 इंच लंबी मनिका इससे पहले टीम और मिश्रित युगल का स्वर्ण जीत चुकी है.

गत महिला राष्ट्रीय चैम्पियन मनिका बत्रा ने स्वर्ण पदक की हैट्रिक बनाई. भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में बुधवार की सुबह के सत्र में टेबल टेनिस में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते. शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दिल्ली की मनिका ने पूजा सहस्रबुद्धे के साथ मिलकर मौमा दास और के शामिनी की अधिक अनुभवी हमवतन जोड़ी को 30 मिनट में 11-7, 13-11, 11-5 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता.

Advertisement

मनिका ने कहा, ‘मेरे फिटनेस कोच जगदेव चौहान ने मेरी काफी मदद की जबकि मेरी मां सुषमा ने हमेशा मेरा समर्थन किया. यह शानदार प्रदर्शन के लिए मैं उनकी आभारी हूं.’

Advertisement
Advertisement