रवानगी से पहले कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने वाली भारतीय मूक बधिर टीम ने चीनी ताइपै के ताओयुवान में तीन से 11 अक्टूबर तक चले 8वें एशिया पैसेफिक मूक बधिर खेलों में दो स्वर्ण और तीन कांस्य सहित पांच पदक जीते और वह 22 देशों के बीच नौवें स्थान पर रही.
अखिल भारतीय मूक बधिर खेल परिषद की जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिजो कुरियाकोस ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ सोने का तमगा जीता. उन्होंने एक मिनट 59.42 सेकेंड का समय निकालकर यह दौड़ जीती और दूसरे स्थान पर रहे एथलीट से काफी आगे रहे. वह 400 मीटर दौड़ में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए.
भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक महिलाओं की ऊंची कूद में केएस श्रीजिशना ने जीता. उन्होंने 1.41 मीटर ऊंची कूद लगाई. इसके अलावा श्रीजिशना लंबी कूद और 400 मीटर दौड़ में पांचवें स्थान पर रहीं. भारत ने तीन में से दो कांस्य पदक बैडमिंटन की युगल स्पर्धाओं में जीते. अभिनव शर्मा और महेश सिंह ने पुरुष युगल जबकि गौरवी बाम्बुरकर और नीना ने महिला युगल में तीसरा स्थान हासिल किया.
इनके अलावा टेनिस में शैक जाफरीन और पारुल गुप्ता ने महिला युगल में कांसे का तमगा अपने नाम किया. आखिरी समय पर वीजा और टिकट मिलने के कारण भारत इस टूर्नामेंट में 41 के बजाय 24 सदस्यीय दल ही भेज पाया था.
इनपुट: भाषा