प्रतिभाशाली चिंगलेनसना सिंह और अनुभवी एस वी सुनील के गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान फ्रांस को 2-0 से हराकर अपने यूरोप दौरे की शानदार शुरुआत की.
सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने सोमवार को खेले गए इस मैच में शुरू से दबदबा बनाए रखा. भारत की तरफ से पहला गोल 18वें मिनट (दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट) में चिंगलेनसना ने किया. उन्होंने डी के अंदर फ्रांस के रक्षकों की गलतियों का फायदा उठाकर करारा शॉट जमाकर गोल किया. भारतीय टीम ने लगातार हमले करके फ्रांसीसी टीम पर दबाव बनाए रखा. जिसके कारण भारत को दूसरा गोल मिला.
सरदार, एसके उथप्पा, दानिश मुज्तबा और देविंदर वाल्मिकी ने शानदार खेल दिखाया जिससे भारत ने गेंद पर अधिकतर समय नियंत्रण रखा. सुनील, रमनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह ने फ्रांसीसी रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा. प्रतिभाशाली सुनील ने बेहतरीन मैदानी गोल दागा. उन्होंने 26वें मिनट में कई फ्रांसीसी रक्षकों को छकाकर यह गोल किया. भारत ने आखिर तक यह बढ़त बनाए रखी. फ्रांस ने तीसरे क्वार्टर में गोल करने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन भारतीय रक्षकों ने उन्हें नाकाम कर दिया.
फ्रांस को तीसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने आसानी से बचा दिया. चौथे क्वार्टर में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की. फ्रांसीसी खिलाड़ियों ने अधिक आक्रामकता दिखाई और उन्होंने लगातार दो पेनल्टी कार्नर भी हासिल किए. श्रीजेश ने हालांकि दोनों अवसरों पर अपने कौशल और अनुभव का अच्छा नमूना पेश करके टीम पर आया संकट टाला.
भारत ने भी इस बीच गोल करने के कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन वह इनका फायदा उठाने में असफल रहा. भारत फ्रांस के खिलाफ अपना दूसरा और आखिरी मैच बुधवार को वैटिगीज स्पोर्ट्स सेंटर में खेलेगा.
इनपुटः भाषा