scorecardresearch
 

दोस्ताना फुटबॉल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया

इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के मद्देनजर दो दोस्ताना मैच खेलने भारत आई पाकिस्तान की फुटबॉल टीम रविवार को हुए पहले मैच में 0-1 से हार गई. बैंगलोर फुटबाल स्टेडियम में हुए मैच के आखिरी 20 मिनटों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भारतीय टीम ने जीत हासिल की.

Advertisement
X
स्टेडियम में मैच का आनंद उठाते दर्शक
स्टेडियम में मैच का आनंद उठाते दर्शक

इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के मद्देनजर दो दोस्ताना मैच खेलने भारत आई पाकिस्तान की फुटबॉल टीम रविवार को हुए पहले मैच में 0-1 से हार गई. बैंगलोर फुटबॉल स्टेडियम में हुए मैच के आखिरी 20 मिनटों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भारतीय टीम ने जीत हासिल की.

Advertisement

मैच का एकमात्र गोल 46वें मिनट में भारत के लिए रोबिन सिंह ने किया. इस गोल के अलावा दोनों टीमों के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिला और कोई एक टीम मैदान पर अपना दबदबा नहीं बना सकी.

रोबिन को हालांकि हाफ टाइम के बाद मैच के 70वें मिनट में दूसरी बार येलो कार्ड दिखाए जाने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.

हाफ टाइम से पहले तक भारतीय टीम ने जरूर बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि मिले कई अवसरों में वे सिर्फ एक गोल ही करने में सफल रहे.

भारतीय टीम का आक्रमण टीम में शामिल तीन सीनियर खिलाड़ियों कप्तान सुनील छेत्री, रोबिन और फ्रांसिस फर्नाडीज के हाथ में रहा.

भारतीय स्ट्राइकर कई बार पाकिस्तानी ड‍िफेंस लाइन को भेदकर पाकिस्तानी गोलपोस्ट तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन लालरिंदका राल्ते के कॉर्नर किक पर रोबिन की हेडर के जरिए हुए गोल के अलावा वे कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से गोलकीपर साकिब हनीफ ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement