भारतीय पुरुष सीनियर हॉकी टीम ने रविवार को मलेशिया की मेजबानी में हुई एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया है. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को बधाई दी है.
भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से मात दी.
दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. लेकिन आखिरी में बाजी भारतीय टीम ने मारी. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया है.
भारत ने शुरुआत से ही आक्रमक हॉकी खेली
भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह, अफ्फान यूसुफ और निकिन थिमैया ने गोल दागे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अलीम बिलाल और अली शान ने गोल दागे. रुपिंदर ने मैच के 18वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई. पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा.भारतीय हॉकी टीम ने पूरे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया.
Very proud of our hockey team. Congratulations on winning the Asian Champions Trophy. @TheHockeyIndia
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2016
Great day to defeat Pakistan and win the finals. Its a big gift for the country on #Diwali: Mir Ranjan Negi,Former Hockey player #ACT2016 pic.twitter.com/vDp3ABq7Ee
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016
What a win by the Indian hockey team! @TheHockeyIndia #IndVsPak #AsianChampionsTrophy2016
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 30, 2016
दूसरे क्वार्टर में अफ्फान यूसुफ ने 23वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बिल्कुल मुहाने पर खड़े अफ्फान ने यह गोल रमनदीप से मिले बेहतरीन क्रॉस पर किया.
ऐसा लग रहा था कि भारत इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति करेगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले पेनाल्टी कॉर्नर पाने में सफल रही. अलीम बिलाल ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर पाकिस्तान का स्कोर 1-2 कर लिया. पहले हाफ में बढ़त ले चुकी भारतीय टीम दूसरे हाफ में थोड़ी ढीली नजर आई, जिसका फायदा उठाने में पाकिस्तान सफल रहा. अली शान ने मैच के 38वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल कर पाकिस्तान को 2-2 से बराबरी पर ला दिया.
Today we are having a double celebration, #Diwali and India defeating Pakistan in #ACT2016 finals: Arjun Halappa,former Hockey captain pic.twitter.com/aBdROlnyhe
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016
स्कोर बराबर होने के बाद मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया और दोनों टीमों ने चौथे निर्णायक क्वार्टर में बढ़त लेने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया. दोनों तरफ से कई हमले हुए, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिल रही थी. मैच के 51वें मिनट में पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बाईं ओर मौजूद निकिन थिमैया को सरदार से बेहतरीन पास मिला, जिसे उन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ पाकिस्तानी गोलकीपर के जरा सा ऊपर से गोलपोस्ट की राह दिखा दी.