भारत ने गुरुवार को अंडर-18 एशिया कप में सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-1 से पटखनी देते हुए फाइनल में जगह बना ली है. भारत के मिडफील्डर कुंवरदिलराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारत के लिए शिवम आनंद ने सांतवें मिनट में, दिलप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में और कप्तान नीलम संजीव जेस ने 46वें मिनट में गोल किए.
वहीं, पाकिस्तान के लिए अमजद अली खान ने 63वें मिनट में गोल किया.