भारतीय पुरूष टीम ने जापान को 6-1 से हराकर आठवें जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. जापान के खिलाफ यह भारत की दूसरी जीत है. भारत के लिये मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह जूनियर, विक्रमजीत सिंह और वरूण कुमार ने एक एक गोल किए जबकि हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे.
हरमनप्रीत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 11 गोल दागे हैं. भारत का सामना फाइनल में पाकिस्तान या दक्षिण कोरिया से होगा. भारतीय टीम ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाया और मनदीप ने 12वें मिनट में पहला गोल किया. मनप्रीत जूनियर ने एक मिनट बाद गोल करके भारत की बढत दुगुनी कर दी .इसके बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को 3-0 की बढत दिला दी.
जापान ने दूसरे हाफ की आक्रामक शुरूआत की जिसका फायदा पेनल्टी कार्नर के रूप में मिला. इसे यामाडा शोता ने गोल में बदला. भारत ने 48वें मिनट में हरमनप्रीत के पेनल्टी कार्नर पर किये गए गोल के दम पर वापसी की. वरूण ने एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढत 6-1 की कर दी जो अंत तक कायम रही. कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम खिताब से एक कदम दूर है लेकिन धर्य से खेलना होगा. हम अगले मैच में और बेहतर खेल दिखाएंगे.’
-इनपुट भाषा