भारत की अंडर-21 पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया में जारी चौथे सुल्तान जोहोर कप के अपने तीसरे ग्रुप मैच में बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने तीन गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किए. टीम ने शुरू से ही मैच पर अपना दबाव कायम रखा और गोल के कई मौके पैदा किए.
पहला गोल खेल के 22वें मिनट में इमरान खान ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया. इसके बाद भारतीय टीम को दूसरी बढ़त हॉफ टाइम से ठीक एक मिनट पहले मिली. परविंदर सिंह ने यह शानदार गोल दागा.
पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम दूसरे हॉफ में और भी आक्रामक और चुस्त दिखी. पाकिस्तान ने भी हालांकि इस हॉफ में वापसी की कोशिश की लेकिन वह भारतीय रक्षा पंक्ति को नहीं भेद सका. इस हॉफ में अलबत्ता भारत ने कई शानदार मौके बनाए. भारत को तीसरी बढ़त 49वें मिनट में मिली. अरमान कुरैशी ने यह फील्ड गोल किया. ठीक चार मिनट बाद भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत सिंह ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की.
भारतीय टीम की ओर से पांचवां और छठा गोल क्रमश: वरुण कुमार और कुरैशी ने किया. छठा गोल भी भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए ही किया.
जीत के बाद टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, 'मुझे खुशी है कि खिलाड़ी एक बार फिर लय में वापस लौट आए हैं. खासकर हम पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में कामयाब रहे. इस बड़ी जीत से खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ेगा.'
इससे पहले भारत को दूसरे ग्रुप मैच में इंग्लैंड से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर 2-1 से जीत दर्ज की थी.
भारत अब चौथे ग्रुप मैच में 16 अक्टूबर को मेजबान मलेशिया से खेलेगा.
- इनपुट IANS के साथ