साउथ एशियन गेम्स के लिए भारत ने खेल भावना और सहयोग की एक अद्भुत मिसाल पेश की है. दक्षिण एशियाई खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इनजेती श्रीनिवास ने बताया कि अफगान खिलाड़ियों को विशेष चार्टर्ड प्लेन से भारत लाया गया है. यानी देखने पर यह मसला एयरलिफ्ट वाला ही है.
अफगानिस्तान के 184 खिलाड़ियों को लाया गया
सीईओ ने शनिवार को खुलासा किया कि अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के लिए इस देश के 184 खिलाड़ियों को विशेष चार्टर्ड विमान से लाया गया. इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में श्रीनिवास ने कहा कि खेल की भावना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया.
पत्रकारों ने जब खेलों की कवरेज के दौरान उनके सामने आ रही समस्याएं गिनाई, तो श्रीनिवास ने सकारात्मक पक्षों का उल्लेख किया.
भारत सरकार का अभूतपूर्व कदम
श्रीनिवास ने कहा, 'एक दिन के अंदर भारत विशेष चार्टर्ड विमान के जरिए 184 एथलीटों को अफगानिस्तान से गुवाहाटी लाया. भारत सरकार ने खेल की भावना को ध्यान में रखते हुए यह अभूतपूर्व कदम उठाया.'