scorecardresearch
 

भारतीय क्रिकेट टीम के पास आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम अगर नौ जुलाई से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम अगर नौ जुलाई से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. भारत फिलहाल 102 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड 100 रेटिंग अंक लेकर एक पायदान पीछे है.

Advertisement

आईसीसी की तरफ से जारी बयान के अनुसार टेस्ट सीरीज के नतीजे पर दोनों टीमों की रैंकिंग निर्भर होगी. भारत अगर सीरीज जीत लेता है तो पाकिस्तान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ जाएगा. दूसरी ओर इंग्लैंड को तीसरे स्थान पर आने के लिए सीरीज दो टेस्ट के अंतर से जीतनी होगी. इस बीच दोनों टीमें सातवें स्थान पर भी खिसक सकती है. भारत पांचों टेस्ट जीत लेता है तो इंग्लैंड टीम सातवें स्थान पर खिसक जाएगी जबकि नतीजा 4-1 रहने पर इंग्लैंड छठे स्थान पर खिसक जाएगा. दूसरी ओर इंग्लैंड अगर 4-0 से जीतता है तो भारत सातवें स्थान पर आ जाएगा.

पांचवें स्थान पर जा सकते हैं पुजारा
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा सातवें स्थान पर हैं जिनके पास पांचवें स्थान पर आने का मौका है. वहीं विराट कोहली 10वें स्थान पर है जो अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं. पुजारा वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल से 35 रेटिंग अंक पीछे हैं. कोहली को न्यूजीलैंड के रॉस टेलर से आगे जाने के लिए 16 रेटिंग अंक की जरूरत है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों में से इयान बेल (18) अकेले टॉप 20 में शामिल हैं.

Advertisement

गेंदबाजों में भारत के आर अश्विन सातवें स्थान पर हैं. जेम्स एंडरसन 12वें और स्टुअर्ट ब्रॉड 14वें स्थान पर है. भारत के इशांत शर्मा 23वें, रविंद्र जडेजा 26वें, मोहम्मद शमी 33वें स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement