scorecardresearch
 

भारत कमतर नहीं: वेस्टइंडीज की कप्तान

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेरिसा एग्विलेइरा पिछले साल भारत को द्विपक्षीय श्रृंखला में हराने के बावजूद आगामी महिला विश्व कप में मिताली राज की अगुआई वाली टीम को कमजोर नहीं आंकना चाहती.

Advertisement
X

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेरिसा एग्विलेइरा पिछले साल भारत को द्विपक्षीय श्रृंखला में हराने के बावजूद आगामी महिला विश्व कप में मिताली राज की अगुआई वाली टीम को कमजोर नहीं आंकना चाहती.

Advertisement

मेरिसा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज में हुआ टूर्नामेंट काफी अच्छा था. दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया. मुझे लगता है कि टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने अनुभव हासिल किया है और काफी क्रिकेट खेला है. मुझे नहीं लगता कि आप किसी टीम को कमतर आंक सकते हैं, भारत को भी. हमें वही करना होगा जो हम कर रहे हैं और बेसिक्स पर ध्यान देना होगा.’

वेस्टइंडीज ने पिछले साल भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में 2-1 की जीत दर्ज की थी.

वेस्टइंडीज महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत से भिड़ेगा और वेस्टइंडीज की कप्तान ने कहा कि मेजबान टीम में खिताब जीतने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम काफी अच्छी है. मिताली और झूलन में काफी अच्छी नेतृत्व क्षमता है. टीम में यह विश्व कप जीतने की क्षमता है लेकिन जैसा कि मैने कहा, आप अन्य टीमों को कमजोर नहीं आंक सकते.’

Advertisement

मेरिसा ने कहा कि चार साल पहले उनकी टीम ने विश्व कप में अनुभव हासिल करने के लिए हिस्सा लिया था लेकिन इस बार वे खिताब के लिए दावेदारी पेश करने उतरे हैं.

Advertisement
Advertisement