रांची वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम इंडिया वनडे में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पछाड़ते हुए नंबर वन टीम बन गई है.
शनिवार को रांची में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. लगातार दूसरे मैच में हार से इंग्लैंड रैंकिंग में 118 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गया जबकि भारत 119 अंक लेकर पहले नंबर पर आ गया है. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिए. टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने नॉट आउट 77 रन बनाए.