भारत ने एक बार फिर कबड्डी का विश्व कप जीत लिया है. शनिवार को लुधियान में खेले गए फाइनल में मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 48-39 से पटखनी देकर यह चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.
भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर लगातार चौथी बार यह टूर्नामेंट जीता है और कबड्डी का विश्वकप अपने पास बरकरार रखा है.
भारत को इस जीत पर विजेता ट्रॉफी के साथ 2 करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं पाकिस्तान को उपविजेता टीम को ट्रॉफी और एक करोड़ रुपये दिए गए. खेल के सर्वश्रेष्ठ रेडर और स्टॉपर भी भारतीय टीम से ही रहे और उन्हें पुरस्कार के रूप में ट्रैक्टर प्रदान किए गए.