scorecardresearch
 

जूनियर एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 6-2 से रौंदकर जीता खिताब

ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हैट्रिक सहित चार गोल के दम पर भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-2 से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार जूनियर पुरूष एशिया कप हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच गवांए बिना खिताब जीता.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हैट्रिक सहित चार गोल के दम पर भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-2 से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच गवांए बिना खिताब जीता.

Advertisement

भारत ने लीग चरण के सभी मैच जीतने के बाद शनिवार को सेमीफाइनल में जापान को 6-1 से रौंदा था. हरमनप्रीत ने फिर से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 10वें, 15वें, 30वें और 53वें मिनट में गोल किए. उनके अलावा अरमान कुरैशी और मनप्रीत जूनियर ने एक-एक गोल दागा.

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद याकूब और मोहम्मद दिलबर ने गोल किए. हरमनप्रीत ने इस पूरे टूर्नामेंट में टूर्नामेंट में 14 गोल किये जिसके लिये उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारत के गोलकीपर विकास दहिया को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और हरजीत सिंह को फाइनल मैच का मैन आफ द मैच चुना गया.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement