पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले अच्छा अभ्यास करते हुए भारतीय हाकी टीम ने आज राष्ट्रमंडल खेलों के आसान मैच में स्काटलैंड को 4-0 से हरा दिया.
भारत के लिये धरमवीर सिंह (12वां और 61वां मिनट), सरवनजीत सिंह (आठवां) और धनंजय महाडिक (51वां मिनट) ने गोल किये.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये कल भारत को पूल ए के आखिरी लीग मैच में हर हालत में पाकिस्तान को हराना होगा. पाकिस्तान गोल औसत के मामले में भी भारत से आगे है लिहाजा मैच ड्रा रहने की स्थिति में पाकिस्तान अंतिम चार में पहुंच जायेगा.
स्काटलैंड को 4-0 से और मलेशिया को 4-1 से हराने वाली पाकिस्तानी टीम ने आज विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 1-0 से ही जीत दर्ज करने दी. दूसरी ओर भारत ने मलेशिया को 3-2 से हराया और आस्ट्रेलिया से 2-5 से हार गई. पाकिस्तान का गोल औसत प्लस पांच और भारत का प्लस दो है.
भारतीय टीम आज शुरूआत से ही बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी थी. पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करने वाले मेजबान ने हालांकि आज कमोबेश कमजोर प्रतिद्वंद्वी के सामने भी कई मौके गंवाये अन्यथा जीत का अंतर बड़ा हो सकता था.
भारत का खाता आठवें मिनट में सरवनजीत ने खोला. विक्रम पिल्लै और शिवेंद्र सिंह ने बेहतरीन मूव बनाया जिसे सरवनजीत ने फिनिश किया. आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच पेनल्टी कार्नर बर्बाद करने वाली भारतीय टीम को आज भी पांच पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से एक ही तब्दील हो सका.
मेजबान को पहला पेनल्टी कार्नर 12वें मिनट में मिला जिस पर धनंजय का शाट बाहर चला गया लेकिन डिफ्लैक्शन पर धरमवीर ने गेंद गोल के भीतर डाल दी.
दूसरे हाफ में धनंजय ने 51वें मिनट में सटीक निशाना साधते हुए पांचवें पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. इसके दस मिनट बाद धरमवीर ने एक और गोल करके भारत की बढत 4-0 की कर दी जो अंत तक कायम रही.