बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 192 रनों की बेजोड़ पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल से मिकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया. एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे, जिसपर स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टेलेंडर्स का टीम इंडिया के पास कोई तोड़ नहीं है.
अपने करियर का बेस्ट स्कोर 192 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा, ‘क्रीज पर समय बिताना अच्छा रहा और सभी चीजें मेरे अनुकूल रही. मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह रही है कि हम 530 रन बनाने में सफल रहे. मेरे हिसाब से यह पहली पारी में बहुत अच्छा टोटल है.’
स्मिथ ने ब्रैड हैडिन (55) के साथ छठे विकेट के लिए 110, रेयान हैरिस (74) के साथ आठवें विकेट के लिये 106 रन और नाथन लियोन के साथ नौवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े. स्मिथ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. वे क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर हावी हो गए. मिशेल जॉनसन आज फिर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और रेयान हैरिसन ने शानदार बल्लेबाजी की. मुझे नहीं लगता है कि भारत के पास हमारा कोई जवाब है. मुझे खुशी है कि हमारे पुछल्ले बल्लेबाज इतना बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं और विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में आक्रामक होकर खेल सकते हैं.’
उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज हैडिन की भी तारीफ की. स्मिथ ने कहा, ‘ब्रैड ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. जब वह गेंदबाजों पर हावी होकर खेलता है तो बहुत अच्छी बल्लेबाजी करता है. उसने आज ऐसा किया और वह शुरू से सकारात्मक था. मेरा मानना है कि उसने शॉर्ट पिच गेंदें बहुत अच्छी तरह से खेली.’
स्मिथ अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्हें इसका दुख नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं आखिर में टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश कर रहा था इसलिए कोई खेद नहीं है. मैं चाय के विश्राम के समय पारी समाप्त घोषित करना चाहता था और इसलिए अधिक रन बनाने की कोशिश कर रहा था. मेरा मानना है कि 530 का स्कोर अच्छा है.’
इनपुट भाषा से