scorecardresearch
 

Ind vs Eng: ब्रिस्टल में बारिश के कारण मैच रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल में होने वाला पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. पहले से ही आज ब्रिस्टल में 100 फीसदी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 3-1 से जिल्लत झेलने के बाद टीम इंडिया मंगलवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी, लेकिन बारिश ने पहले मैच में उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement
X
ब्रिस्टन में बहुत अच्छा रहा है टीम इंडिया का रिकार्ड
ब्रिस्टन में बहुत अच्छा रहा है टीम इंडिया का रिकार्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल में होने वाला पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. पहले से ही आज ब्रिस्टल में 100 फीसदी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 3-1 से जिल्लत झेलने के बाद टीम इंडिया मंगलवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी, लेकिन बारिश ने पहले मैच में उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement

सीरीज के बाकी मैचों में अब भारत हार के दुःस्वप्न से बाहर आने की कोशिश करेगा, वहीं मेजबान टीम की कोशिश टेस्ट सीरीज के दबदबे को आगे बढ़ाने की होगी. हालांकि भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में किया था, उसको देखते हुए अचानक ही किसी चमत्कार की उम्मीद तो नहीं की जा सकती, लेकिन सच्चाई ये भी है कि जब-जब टीम रंगीन कपड़ों में मैदान में उतरती है तो नतीजे कुछ और ही होते हैं.

टीम इंडिया को नई ऊर्जा की है जरूरत
बेशक भारत ने टेस्ट सीरीज में बेहद घटिया प्रदर्शन किया हो लेकिन उम्मीद है कि वनडे सीरीज में एक नई शुरुआत होगी. सच्चाई भी यही है कि जब टीम का मनोबल बहुत गिरा हुआ हो तो उस समय टीम को सिर्फ एक जीत की जरूरत होती है. कोई एक खिलाड़ी अगर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने दमखम पर मैच जिता दे तो फिर पूरी टीम के तेवर बदले-बदले से नजर आने लगते हैं.

Advertisement

विराट कोहली, शिखर धवन, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुरेश रैना के रहते भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, बस जरूरत है कि वो चल जाए. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा अगर इंग्लिश कंडीशन का लाभ उठाने में कामयाब रहे तो नतीजा टेस्ट सीरीज के उलट देखने को मिल सकता है.

अश्विन के रहते पूरी सीरीज में क्या कर्ण शर्मा को मौका मिलेगा ये एक सवाल जरूर है. लेकिन शर्मा ने अभ्यास मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करके टीम मैनेजमेंट पर दबाव तो बना ही दिया है. फील्डिंग में टीम इंडिया को थोड़ी चुस्ती दिखानी होगी.

हालांकि टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की गुंजाइश तो नहीं नजर आती, लेकिन कर्ण शर्मा और धवल कुलकर्णी जैसे गेंदबाजों को मौका देना टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए की ओर से अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं.

इंग्लैंड के नए खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इंग्लैंड भी केविन पीटरसन, ग्रीम स्वान और जॉनाथन ट्रॉट के दौर से आगे निकलने के प्रयास में है. सबकी निगाहें इंग्लैंड के युवा ओपनर एलेक्स हेल्स पर होंगी. वे कप्तान कुक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. हेल्स नॉटिंघमशायर की ओर से अपने अंतिम तीन काउंटी मैच में शतक लगा कर जबरदस्त फॉर्म में हैं. हेल्स कितने घातक हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड की ओर से टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज है.

Advertisement

टेस्ट सीरीज के हीरो रहे गैरी बैलेंस और जो रूट पर एक बार फिर टीम के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी होगी. इंग्लैंड की गेंदबाजी एक बार फिर जेम्स एंडरसन के इर्दगिर्द ही घूमेगी. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाजों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी होगा.

आंकड़े
एलिस्टेयर कुक को वनडे में 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 33 रन और चाहिए.
जो रूट को 1000 एकदिवसीय रन पूरे करने के लिए 32 रनों की दरकार है.

Advertisement
Advertisement