scorecardresearch
 

आज टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति, बोनस अंक के साथ जीतना होगा

वेस्टइंडीज में चल रही ट्राई सीरीज में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से है. फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. कल के मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर श्रीलंका अंक तालिका में पहले नंबर पहुंच गया है.

Advertisement
X
कप्तान विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली

वेस्टइंडीज में चल रही ट्राई सीरीज में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से है. फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. कल के मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर श्रीलंका अंक तालिका में पहले नंबर पहुंच गया है.

Advertisement

ट्राई सीरीज में तीन में दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के 9-9 अंक हैं. लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर श्रीलंका पहले नंबर पर है. भारत तीन मैचों में एक जीत के साथ सिर्फ 5 अंक जुटा सका है और अंक तालिका में सबसे पीछे है. अगर टीम इंडिया बोनस अंक के साथ जीतती है तो वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. लेकिन बोनस अंक के बिना जीतने पर तीनों टीमों के 9–9 अंक हो जाएंगे और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला रन रेट के आधार पर होगा.

उधर पोर्ट ऑफ स्पेन में सोमवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 39 रनों से शिकस्त दे दी. रविवार की तरह एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला लेकिन आखिर में श्रीलंका जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर, वेस्टइंडीज को 41 ओवर में 230 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी.

Advertisement

श्रीलंका ने कुमार संगकारा की शानदार पारी की बदौलत 41 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाए. संगकारा ने 95 गेंदों पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली. वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार बल्लेबाज महज 31 रन पर आउट हो गए. बाद में ब्रावो और सिमंस ने बड़ी साझेदारी की लेकिन मैच नहीं जिता सके. श्रीलंका की ओर से कप्तान मैथ्यूज सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement