scorecardresearch
 

स्लो ओवर रेट के लिए धोनी पर 60 फीसदी, टीम पर 30 फीसदी जुर्माना लगा

भारतीय टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले टीम इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 3-1 से गंवा बैठी और अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही टीम पर भी जुर्माना ठोंक दिया गया है.

Advertisement
X
ओवल टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी
ओवल टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले टीम इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 3-1 से गंवा बैठी और अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही टीम पर भी जुर्माना ठोंक दिया गया है. द ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए धोनी पर 60 फीसदी जबकि बाकी टीम पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement

आईसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मैच रैफरी रंजन मदुगले ने धोनी और टीम पर उस समय जुर्माना लगाया जब टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद पाया गया कि टीम ने निर्धारित समय में लक्ष्य से तीन ओवर कम फेंके हैं.

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी ओवर गति से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक निर्धारित समय में कम फेंके गए प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर 10 फीसदी जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना होता है. धोनी को अगले 12 महीने में अगर एक बार फिर टेस्ट मैचों में ओवर गति से संबंधित अपराध का दोषी पाया जाता है तो आईसीसी की आचार संहिता के तहत उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा.

भारत ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया जिसके कारण सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

Advertisement
Advertisement