भारतीय क्रिकेट टीम को मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिनों में हार मिली. यह 13वां मौका है जब भारतीय टीम को तीन दिनों में हार का स्वाद चखना पड़ा है. भारत को 13 में से छह बार इंग्लैंड ने ही हराया है.
इंग्लैंड ने पांच मौकों पर अपने घर में यह कारनामा किया है जबकि एक बार उसने भारत को उसी के घर में तीन दिनों में घुटने टेकने पर मजबूर किया था.
साल 2012 में भारत को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिनों में हार मिली थी. उसके बाद अब जाकर ओल्ड ट्रेफर्ड में यह नजारा देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में भारतीय टीम 1967 के बाद पहली बार तीन दिनों में हारी है.
इंग्लिश टीम पहली पारी के आधार पर 200 रनों से अधिक की बढ़त हासिल करने के बाद अब तक एक बार भी नहीं हारी है. इंग्लैंड के सामने ऐसे 166 मौके आए हैं और उसने हर मौके का भरपूर फायदा उठाया है. इस टीम को 129 मौकों पर जीत मिली है जबकि 37 मौकों पर उसने मुकाबला ड्रॉ किया है.