scorecardresearch
 

भारत को आज निशानेबाजी में सिर्फ एक कांस्य

भारतीय निशानेबाजों के लिये 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को दिन निराशाजनक रहा जब तेजस्विनी सावंत और मीना कुमार की जोड़ी एक अंक से स्वर्ण पदक से चूक गई. उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय निशानेबाजों के लिये 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को दिन निराशाजनक रहा जब तेजस्विनी सावंत और मीना कुमार की जोड़ी एक अंक से स्वर्ण पदक से चूक गई. उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

स्कीट स्पर्धा में भारत के मैराज अहमद खान और एलेन डेनियल पीपल्स का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. कर्णीसिंह रेंज पर भारत को आज सिर्फ एक कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला तेजस्विनी और मीना कुमारी महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में एक अंक से चूक गई.

जेन मैकलिनतोष और के कोपलैंड की स्काटिश जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता जबकि इंग्लैंड की मिशेले स्मिथ और शेरोन ली को रजत पदक मिला.

भारत के लिये तेजस्विनी ने 583 और मीना ने 585 अंक बनाये । दोनों का कुल स्कोर 1168 रहा.

Advertisement

तेजस्विनी ने कहा, ‘मैं जरूरत से ज्यादा सजग हो गई थी क्योंकि मैं गलती नहीं करना चाहती थी. मेरे कोच ने भी कहा कि मैं घबराई हुई थी’

उसने इससे पहले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस पेयर्स में लज्जा गोस्वामी के साथ रजत पदक जीता था. तेजस्विनी ने म्युनिख में अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था.

स्कीट में खान (94) और पीपल्स (92) पांचवें स्थान पर रहे. साइप्रस के जोर्जियोस एश्लियोस और आंद्रियास चासिकोस ने खेलों के रिकार्ड की बराबरी करके 194 अंक के साथ स्वर्ण जीता. कनाडा को रजत और इंग्लैंड को कांस्य पदक मिला.

Advertisement
Advertisement