scorecardresearch
 

टी-20 रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकता है भारत

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 रैंकिंग में भारत शीर्ष पर पहुंच सकता है लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले चारों मैचों को जीतना होगा.

Advertisement
X

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 रैंकिंग में भारत शीर्ष पर पहुंच सकता है लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले चारों मैचों को जीतना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को दो मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जो गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इसके बाद वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ दो मुकाबले में भिड़ेगा। पाकिस्तान के साथ पहला मैच 25 दिसंबर को बेगलुरू में होगा.

भारत इस समय तालिका में 120 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. अगर भारत चारों मैच जीत लेता है तो उसे 12 अंक हासिल होंगे और इस तरह वर्तमान में शीर्ष पर काबिज श्रीलंका से उसके पांच अंक अधिक हो जाएंगे.

ट्वेंटी-20 रैंकिंग की शुरुआत अक्टूबर 2011 में की गई थी और इसके बाद से भारत के पास यह पहला अवसर है जब वह शीर्ष पर पहुंच सकता है.

Advertisement

अगर भारत चार में से एक मैच हार भी जाता है तब भी वह दूसरे स्थान का दावेदार हो जाएगा. भारत अगर सभी मैच हार जाता है तो वह 106 अंकों के साथ खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement