पाकिस्तान के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी आज कल टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी के धुरंधरों से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. पहले पाकिस्तान को टीम इंडिया से सीख लेने की सलाह देने के बाद अफरीदी ने अब कहा है कि भारतीय क्रिकेट में इतना अधिक कौशल है कि वह आसानी से दो अलग-अलग टीमें तैयार कर सकता है.
टीम इंडिया से सीख ले पाकिस्तानः शाहिद अफरीदी
अफरीदी ने कहा, ‘कुछ बड़े खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बावजूद उन्होंने किस बढ़िया तरीके से अपनी टीम तैयार की है. उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं और वे आसानी से दो टीमें बना सकते हैं.’
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में वापसी करने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि संन्यास का समय आ गया है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी को संन्यास लेना पड़ता है. अगर चयनकर्ताओं या बोर्ड को ऐसा लगता है तो उन्हें मुझे बता देना चाहिए. मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. मैं केवल इतना चाहता हूं कि प्रत्येक सीनियर खिलाड़ी को पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए क्योंकि कई सालों तक देश की सेवा करने के बाद वह इसका हकदार है.’